(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में जहरीले कीड़े के काटने से किसान की इलाज के दौरान उरई में मौत हुई। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी रफीक (42) पुत्र रमजान किसान था। गांव के बाहर खेत में ही मकान पर वह अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था। तभी रात करीब 2 बजे उसके कोहनी और कमर में जहरीले कीड़े ने काट लिया। जहरीले कीड़े के काटने पर उसकी आंख खुल गई और उसने इस बात को घर आकर परिजनों को बताया। परिजन आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां इलाज के दौरान गुरूवार को उसकी मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत होने पर पत्नी शायरा बानो, पुत्री गुड़िया (14), पुत्र अफजाल (11), रियाजुल (9) व तालिब (6) का रो रो कर बुरा हाल है।
