
Jhansi news today । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में उस समय लोग अचंभे में रह गए जब पुलिस की बैन से मजिस्ट्रेट के सामने पेशी पर जा रहे तीन बदमाश बैन से निकलकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पपाकर जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बैन से फरार हुए तीनों आरोपियों को काफी तलाश किया मगर वह सफल नहीं हुए। इस संबंध में एसएसपी झांसी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि इस घटना में लापरवाही बरतने वाले आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और फरार हुए आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के रेलवे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे पुलिस तीनों को सरकारी बैन से मजिस्ट्रेट के सामने लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीनों बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस बैन से तीन बदमाशों के फरार होने पर पहले तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें स्वयं तलाश ने का प्रयास किया मगर जब उनको कोई सफलता नहीं मिली तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी ।
एसएसपी ने कहा 8 लापरवाह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
झांसी जनपद में पुलिस बैन से फरार हुए तीन बदमाशों की घटना के संबंध में एसएसपी झाँसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस घटना में तीन दरोगा समेत 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और फरार हुए तीनों को तलाश करने के लिए दो टीमें घटित की गई है उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
