
UP news today । उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने शुक्रवार की सुबह उस शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है जिसने बीते महीने एक महिला कांस्टेबल को ट्रेन में बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। ट्रेन की सीट के नीचे घायलावस्था में छिपी खून से लथपथ महिला कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना में शामिल रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने आज सुबह मुठभेड़ के बाद मार गिराया जबकि इसके दो अन्य साथी भी दबोच लिए गए। पुलिस के अनुसार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर पूराकलंदर भी घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त की रात में सरयू एक्सप्रेस में अपनी ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल को बदमाशों ने बुरी तरह पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया था । महिला कांस्टेबल का खून से लथपथ हालत में ट्रेन की बोगी में वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला कांस्टेबल को घायलावस्था में पहले तो स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया गया मगर उसे आराम नहीं मिला जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाद में इसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहाँ पर उसे आराम हुआ और उसे होश आ गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस महिला कांस्टेबल से मिलने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे थे और उसका हालचाल लेने के बाद डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए थे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीमों को भी लगाया गया और उन बदमाशों को पकड़ने के लिए एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने पुलिस ने महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके स्केच भी जारी किए थे।
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था ने दी विस्तार से जानकारी
अयोध्या जनपद में शातिर बदमाश के मुठभेड़ में मारे जाने वह दो बदमाशों को पकड़ने के संबंध में उत्तर प्रदेश के स्पेशल डी जी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में एक महिला कांस्टेबल के ऊपर प्राण घातक हमला हुआ था इसके लिए मुख्यालय स्तर पर भी टीम बनाई गई थी उन्होंने कहा कि शुरुआती विवेचना में यह जीआरपी का प्रकरण था उसमें बड़ा काम किया शासन ने भी इस प्रकरण को काफी गंभीरता से लिया था इसकी विवेचना एसटीएफ को ट्रांसफर की गई थी रेलवे और स्थानीय टीम अयोध्या जिले की तथा अयोध्या रेंज की एवं गोंडा जनपद की टीम में भी इस पर कम कर रही थी उन्होंने बताया कि दौरान विवेचना up stf ने तकनीकी व मानवीय इनपुट्स के आधार पर एक संदिग्ध का फोटो पीड़िता को दिखाया ,जिसे पीड़िता ने पहचान लिया,संदिग्ध की पहचान अनीश खान s/o रियाज़ खान r/o दसलावन थाना हैदरगंज के रूप में हुई।सूचना के आधार पर stf व जिला पुलिस ने थाना इनायत नगर क्षेत्र में अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया।इसी दौरान अनीश खान व दो अन्य अभियुक्त आज़ाद s/o मुख्तार r/o दसलावन थाना हैदरगंज व बिशम्बर दयाल दुबे s/o प्रेम नारायण दुबे r/o थाना कूरेभार,सुल्तानपुर ने पुलिस पार्टी पर fire कर दिया ,प्रत्युत्तर में आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी ने भी fire किया जिसमें अभियुक्तगण आज़ाद व बिशम्बर दयाल घायल हो गए व अनीश खान भागने में सफल रहा।तुरंत अभियुक्त अनीश खान की तलाश के लिए पूरे क्षेत्र को घेर कर सर्च किया गया,अभियुक्त अनीश खान को थाना पूरा कलंदर क्षेत्र में ढूंढ कर पुलिस ने आत्मासमर्पण करने के लिए कहा,अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर दया,आत्मारक्षार्थ पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें अभियुक्त अनीश खान घायल हो गाया ,तत्काल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा भी घायल हो गए,जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।गिरफ्तार अन्य दो अभियुक्तगण ने अनीश खान के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया है।विस्तृत जानकारी से अद्यावधिक किया जाएगा।
