(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर जालौन का युवक आपे से केला लेकर राठ की ओर जा रहा था। डकोर के पास अज्ञात वाहन से युवक की आपे में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हुई। युवक की मौत की सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी पूर्व सभासद धीरज कुशवाहा का बड़ा बेटा सुशील कु शवाहा आपे से केला लेकर विभिन्न मंडियों में जाता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे वह गूढ़ा रोड स्थित कोल्ड स्टोर से आपे में केले लादकर डकोर की ओर जा रहा था। जब वह उरई से आगे डकोर के पास पहुंचा तो तभी उसकी आपे में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुशील कुशवाहा की मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना जब उसके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। गमगीन पिता धीरज कुशवाहा तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उधर, घर में मां सहोदरा व छोटे भाई रवि (16) का रो रोकर बुरा हाल है।
