(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवरी के नाम पर एक व्यक्ति ने मोबाइल पर महिला से ओटीपी पूछा बाद में क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपये उड़ाए। पीड़ित महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बैठगंज निवासी महिला अजर ने पुलिस को बताया कि उसने ऑनलाइन सामान के लिए ऑर्डर बुक किया था। शुक्रवार की सुबह उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि उसने जो सामान बुक किया था। उसकी डिलीवरी होनी है। इसके लिए सही कस्टमर तक पहुंच के लिए कंपनी उसके नंबर पर एक ओटीपी भेजेगी, जो उसे बतानी होगी। कुछ देर बाद उसके मोबाइल जो ओटीपी आई वह उसने फोन करने वाले व्यक्ति को बता दी। कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर उसके क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपये काटे जाने का मैसेज आया। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। पीडित महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
