(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय की नंदिनी ने प्रथम स्थान ,अनिरुद्ध ने द्वितीय स्थान ,जगदीश चंद्र अग्निहोत्री इण्टर कालेज सहार के अनय शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय की जिया सैनी ने प्रथम स्थान ,जगदीश चंद्र अग्निहोत्री इंटर कालेज सहार की साक्षी और ममता ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रभारी प्रधानाचार्य रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, नोडल प्रभारी मिलन दीक्षित, चित्रकला परीक्षक अनिल तिवारी एवं अंकेश कुमार जबकि सामान्य ज्ञान परीक्षक मिथिलेश कुमार एवं पवन कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।
