
Lucknow news today ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार के जनहित के कामों को बर्बाद कर जनता को उसके रहमोकरम पर छोड़ दिया है। लोगों को समय से इलाज न मिल पाने के कारण असामयिक मौते हो रही हैं। एम्बूलेंस सेवा की बदहाली की वजह से एक विदेशी मेहमान की मौत तो दुनिया भर में बदनामी का कारण हो सकती है।
उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार में प्रसूताओं को अस्पताल लाने ले जाने के लिए 102 तथा सड़क दुर्घटना में घायलों के तत्काल इलाज हेतु 108 डायल एम्बूलेंस की सुविधा दी गई थी जिसे भाजपा सरकार ने पूरी तरह से चौपट कर दिया है।
फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी मेहमान फ्रांसीसी पर्यटक की मौत एम्बूलेंस उपलब्ध न होने से हो गई जो बहुत ही दुःखद है। उसका पति चिल्लाता रहा कॉल द एम्बूलेंस पर एम्बूलेंस घंटे भर तक नहीं मिल सकी। इस घटना से उत्तर प्रदेश की छवि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तार-तार हो गई है।
श्री यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड के जिला अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवा वेंटिलेटर पर है। यह एम्बुलेंस सेवा एक तरह से शो-पीस बनकर रह गई है। कई जगहों पर इसका प्रयोग वीआईपी ड्यूटी में हो रहा हैं। इनसे अस्पताल का सामान ढोने का भी काम हो रहा है। 108 डायल नम्बर की गाड़ियां धूल खा रही है। सीतापुर में जिला महिला अस्पताल में मरीज को लेकर आई एम्बुलेंस खराब हो गई। धक्का लगाने पर भी स्टार्ट नहीं हुई।
श्री यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में एम्बुलेंस सेवा घोर अव्यवस्था की शिकार हो गई है। पूरी सरकार के रहते भी कहीं कोई सुधार नहीं। गुरूवार को मलिहाबाद के फिरोजपुर गांव के रहने वाले बच्चे की तबियत बिगड़ने पर दो घंटे बाद एम्बूलेंस मिली। बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसतरह की कई घटनाएं पहले भी अखबारी सुर्खियां बन चुकी हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने समाजवादी पार्टी की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बदले की भावना से रोक कर या उन्हें निष्क्रिय बनाकर प्रदेश के विकास में रोड़ा अटकाया है। समाजवादी 108 एम्बूलेंस सेवा की लापरवाही जानलेवा साबित होती है। भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाएं बिगाड़ कर जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही है। अब जनता भी सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी।
