Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम,एसपी ने समाधान दिवस में फरियादियो की सुनी शिकायते,,समाधान के जारी किए निर्देश

DM, SP listened to complaints of complainants in Samadhan Diwas, issued instructions for solution

समाधान दिवस के उपरांत सहार थाने का भी किया निरीक्षण

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने सहार थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि जो भी समस्या प्राप्त हुई है उसकी स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और इस संबंध में पीड़ित को अवगत भी कराएं।

उन्होंने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके। इस अवसर पर भूमि विवाद एवं अवैध कब्जा की अधिकता शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण स्थानीय जांच कर की जाएं तथा सम्बन्धित को भी अवगत कराया जाए। इस दौरान उक्त द्वय अधिकारियों द्वारा थाने का निरीक्षण करते हुए शस्त्रागार, बंदी ग्रह, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण तथा गैंग चार्ट पंजिका, जी.डी., माल संपत्ति पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि पंजिकाओं में नियमानुसार की जाने वाली कार्यवाही की टिप्पणी अवश्य अंकित की जाए ताकि अवसर आने पर उनको देखा जा सके।

थाने का निरीक्षण करती डीएम व एसपी

उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त पंजिकाओं को अद्यतन रखा जाए। उन्होंने पंजिका व पत्रावलियां व्यवस्थित ढंग से रखने तथा थाना परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर थाना परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे तथा उनके संचालन की प्रक्रिया को भी देखा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, लेखपाल, संबंधित थानाध्यक्ष व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer