(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today। सोमवार को मंडलायुक्त के संभावित कार्यक्रम को लेकर तहसील को तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कोई कमी न मिले इसके लिए एडीएम ने तहसील का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तहसील परिसर में संचालित तहसीलदार व एसडीएम कार्यालय का मंडलायुक्त सोमवार को निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान कोई कमी न मिलने पाए इसके लिए तैयारियां की जा रही है। सफाई के साथ रिकार्ड को भी अपडेट किया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को एडीएम संजय कुमार ने निरीक्षण किया और तहसीलदार एसके मिश्रा, एसडीएम सुरेश कुमार के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि साफ-सफाई से लेकर रिकार्ड को अपडेट करा लें। कम्प्यूटर से लेकर फाइलों व न्यायालय से जुड़े रिकार्ड अपडेट करा दें जिससे निरीक्षण कराने में दिक्कत न हो। उन्होंने खतौनी रूम का निरीक्षण करने के साथ परवाना, ऑन लाइन परवाना की भी जानकारी जयकुमार व प्रहलाद से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने ऑफ लाइन व ऑन लाइन परवाना की प्रक्रिया पूछी।
