Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में आयोजित हुआ चिंतन शिविर,,,ब्लॉक डिवेलपमेंट रणनीति बनाने को लेकर हुआ आयोजित

A brainstorming camp was organized in Jalaun to prepare a block development strategy.


(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षात्मक विकासखंड जालौन में ब्लॉक डेवलपमेंट रणनीति बनाने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन ब्लॉक परिसर में हुआ।
जनपद में विकास की दौड़ में पीछे रह गए आकांक्षी ब्लाक जालौन को बराबरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चल रही है। इसके लिए ब्लॉक परिसर में आयोजित चिंतन शिविर की अध्यक्षता करते हुए डीएम राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस शिविर में नीति आयोग के पांच विषय स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास के नौ सेक्टर और 39 इंडिकेटर में काम किया जाना है। इन सभी बिंदुओं पर अधिकारी विशेष रूप से नजर रखते हुए चिंतन एवं समीक्षा करें। इसके साथ ही इन सभी मामलों में यथाशीघ्र सुधार को लेकर ब्लॉक स्तरीय रूपरेखा तैयार की जाए जिससे कि ब्लॉकों को नीति आयोग के पिछड़े मानदंडों से बाहर निकाला जाए। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का एक मास्टर प्लान बनाते हुए समुचित रूप से ससमय कार्य का निष्पादन करें जिससे कि राज्य एवं केंद्र स्तर पर आकांक्षी ब्लॉक का प्रदर्शन बेहतर हो सके।

स्टॉल का निरीक्षण करते डीएम व एसपी

इसके अलावा बेहतर बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के भी जो सुझाव मिले उसे प्राथमिकता पर लेते हुए कार्य करें। मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने चिंतन सेवा की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई, साथ ही निर्देशित किया कि चिंतन शिवर में जो भी दिशा निर्देश दिए गए उनका पूर्णतया अनुपालन करते हुए सभी इंडिकेटर में बेहतर प्रदर्शन दिखाएं।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने उपस्थितजनों को प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। शिविर में आए डीएम व एसपी डॉ. ईराज राजा, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, बीडीओ प्रशांत कुमार, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने ब्लॉक परिसर में लगाए स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer