(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । डीएम की अध्यक्षता एवं एसपी की उपस्थिति में कोतवाली में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में 10 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
डीएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राप्त शिकायतों को समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश डीएम ने दिए।

डीएम ने अधीनस्थों को कहा कि वह शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी ढंग से निस्तारण करें। यदि निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवाद शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए एवं राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उक्त शिकायतों को समयावधि के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना दिवस में छोटी-बड़ी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए। इस दौरान सेंगर कॉलोनी निवासी एक दर्जन से अधिक लोगों ने मोहल्ले के ही व्यक्ति द्वारा रास्ते में सीढ़ी बनाकर रास्ता अवरूद्ध करने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने तत्काल सीढ़ी हटवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ रविंद्र गौतम, कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम उदयवीर सिंह, एसएसआई आनंद सिंह, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
