एसडीएम को ज्ञापन सौंप मुकदमा खत्म किये जाने की उठायी मांग
(ब्यूरो रिपोर्ट)

कोंच jalaun । थाना कैलिया पुलिस द्वारा समाजवादी पर्टीबके जिलाध्यक्ष दीपराज गुजर्र समेत 3 नामजद और 40 से 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 144 लगी होने के बाबजूद बगैर किसी अनुमति के गुर्जर समाज के लोगों को इकट्ठा कर सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण देने के आरोप में दर्ज किए गए मुकदमे के बाद से सपा.कार्यकर्ता खासे गुस्से में हैं। दर्ज मुकदमे को सपा कार्यकर्ता पूरी तरह फर्जी करार देते हुए इसे राजनीति से प्रेरित और सत्ता दल के इशारे पर की गयी कायर्वाही बता रहे हैं। उक्त मामले की जांच कराकर दर्ज किए गए मुकदमे को समाप्त किए जाने की मांग करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
शनिवार को सपाइयों ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंप कर कहा कि नदीगांव विकास खंड के सींगपुरा कैमरा के जंगल में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर भंडारा का आयोजन हमेशा की भांति किया गया था। 18 सितंबर को सपा जिलाध्यक्ष भी मंदिर के दर्शन कर भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए गए हुए थे और कुछ देर बाद ही वह भंडारा प्रसाद ग्रहण कर वापस चले आए थे इसके करीब 4 दिन बाद 22 सितंबर को पुलिस ने पूरी तरह फर्जी व मनगढ़ंत रूप से मुकदमा दर्ज कर लिया है जो निंदनीय है। सपाइयों ने एसडीएम से जांच कराकर दर्ज किए गए मुकदमे को समाप्त किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष सभासद अमित यादव, वरिष्ठ नेता सरनाम सिंह यादव, सभासद मनोज इकडया, संजीव तिवारी एड., माज अल्लाह गौरी, सईद अहमद एड., ममता कुशवाहा, राजू महाराज, रघुवीर कुशवाहा सभास, आवेश जाटव, कलीम अंसारी, देवेन्द्र यादव, सत्येंद्र गुर्जर दिक्कू, शिवेंद्र प्रताप गुर्जर राज गुर्ज, रिजवान कुरैशी, नसीम निहारिया, सुनील दुबे, इफ्तिखार अहमद, राघवेन्द्र यादव घुसिया, रामानंद कुशवाहा, सुनील दुबे आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
