(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । पुरस्कार घोषित व वांछित चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी व गैंगस्टर के वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने तमंचा व दो ? कारतूस बरामद किए। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
पुरस्कार घोषित व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार को सूचना मिली कि सहाव के नजदीक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पुल के पास 25 हजार का इनामी व गैंगस्टर एक्ट में वांछित कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर क्राइम उदयवीर सिंह, एसएसआई आनंद सिंह व एसआई राजकुमार पांडेय की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां से उन्होंने इनामी व गैंगस्टर के वांछित जसविंदर उर्फ जस्सी पुत्र गुरुचरण निवासी माजपाटी खडनी थाना सौरिख जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लूट व डकैती के मामले दर्ज थे। इसके अलावा अवैध शस्त्र रखने की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
