
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की मुस्तेदी को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोरों ने जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वह पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा की बहन का घर है जहां चोरों ने कीमती जेवरात और नगदी चोरी कर ली है। पीड़ित ने इस बात की सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा की एक बहन संध्या पाठक मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के महमूद नगर पाठकगंज में रहती है। बताया जा रहा है कि बीती रात चोरों ने उनके घर से चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला । चोर उनके घर से कीमती जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए हैं। इस संबंध में पीड़ित संध्या पाठक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात तीन चोर उनके घर में घुस आए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि सभी लोग नींद में थे घर की लाइट बंद थी इसी दौरान चोर कमरे में रखे लाकर को तोड़कर उसमें रखे 10000 रुपए नकद व एक सोने की चेन और कंगन चोरी कर ले गए । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
