कार्यकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण का होगा प्रयास _ भुवन प्रकाश गुप्ता
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिम्मेदारी मिलने पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास रहेगा। कार्यकताओं की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं को सभी पात्रों तक पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा। यह बात नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने अजीतमल क्षेत्र के अटसू आगमन पर स्वागत समारोह में कही। पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। इस दौरान आशाराम राजपूत,उत्तम सिंह राजपूत आदि कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं और पुष्प गुच्छ ,स्मृति चिह्न ,शाल, पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दिलाकर सफलता को दोहराना है। कार्यकर्ताओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनके सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय,शुभम पाल आदि मुख्य वक्ता के रूप में रहे। उधर भाजपा नेता कमलेश अवस्थी के पैतृक आवास पर उनकी वृद्ध माता जी ने जिलाध्यक्ष,पूर्व कृषि राज्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ लोगो को तिलक लगाकर उनको आशीर्वाद दिया। वही एडवोकेट अशोक अवस्थी,कमलेश अवस्थी, रामू अवस्थी ने शाल उड़ाकर स्वागत किया ।वही मालार्पण करने वालो में राजेश अग्निहोत्री,प्रेम गुप्ता,मोहन कृष्ण त्रिवेदी,शिवा शुक्ला, अन्नू शुक्ला आदि लोगों ने मालार्पण कर स्वागत किया।
