Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खुले में पड़े बिजली के तार बन सकते हैं दुर्घटना का कारण,,,लोगों ने की ये मांग

Electric wires lying in the open can become the cause of accidents, people made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर जालौन के व्यस्तम चौराहे कांजी पर ट्रांसफार्मर के पास बिजली के तार खुले पड़े हैं। जमीन के पास खुले तार एवं जालीविहीन ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। राहगीरों व आसपास रहने वाले लोगों ने सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की मांग की है।
सरकार बिजली से होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए खुले तार हटाने के साथ ट्रांसफार्मर के आसपास जाली लगाई जा रही है। इसके अलावा बिजली के तारों के नीचे जाल भी लगाया जा रहा है। बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के नोडल अधिकारी मनीष द्विवेदी तीन दिवसीय भ्रमण पर आये हैं। नोडल अधिकारी के आगमन के बाद भी बिजली विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। यहीं कारण है कि नगर के व्यस्ततम चौराहे कांजी के पास बिजली विभाग के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। ट्रांसफार्मरों के आसपास आए दिन आग लगती है और फाल्ट होते रहते है। जिसके चलते वहां आसपास केबल जली गई है। ऐसे में तार खुले पड़े हैं। आसपास से निकलते वाहन व घूमते जानवरों से कभी भी दुर्घटना घट सकती है। जिसको लेकर आसपास के लोग व दुकानदार परेशान रहते हैं। दुकानदार दीपक कुशवाहा, रोहित लाक्षाकार, सुरेंद्र, विनय ,अखिलेश लाक्षाकार, राजकुमार, मुकेश कुमार, आकाश, नरेशचंद्र आदि ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से मांग की है कि ट्रांसफार्मर के खुले पड़े तारों के आगे जाली लगाई जाए जिससे किसी तरह की होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer