(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के तत्वावधान में नगर के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रकल्प प्रभारी मनोज बाथम, गिरीश नंदन द्विवेदी, प्रेम कुमार गुप्ता के निर्देशन में नगर के विद्यालयों में आयोजित हुई भारत को जानो कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गों के बीच संपन्न हुई। अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि दो वर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में क्रमशः 250 व 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया है। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल व अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता द्वारा बच्चों का ज्ञानवर्धन होता है और वह देश की एकता में अखंडता के बारे में परिचित होते हैं। इस मौके पर अनुराग विश्नोई, पीयूष गुप्ता, अश्विनी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
