(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । गणेश महोत्सव में नगर में बनाए गए पंडालों में विराजमान भगवान श्रीगणेश की भव्य झांकी सजाई जा रही है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थानों पर विराजमान भगवान श्रीगणेश की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है और जयकारे लगाए जा रहे हैं।
नगर में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। घरों व पंडालों में स्थापित भगवान श्रीगणेश के पंडालों में गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के जयकारों से गूंज रहे है। नगर में बनाए गए पांडालों में आकर्षक झांकियां सजाई जा रही हैं। पूजा पंडालों में होने वाले धार्मिक आयोजनों से पूरा माहौल भगवान श्रीगणेश भक्ति से सराबोर हो गया है। कई स्थानों पर गणेश पांडाल में प्रतिमा के सामने श्रद्धालुओं और सेवादारों ने रात भर जागरण कर प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश महिमा का गुणगान किया। गणेशोत्सव के दौरान पंडाल में भव्य सिंहासन पर विराजमान भगवान श्रीगणेश का प्रतिदिन सुबह और शाम आरती के अलावा विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बता दें, नगर में गणेशजी मंदिर, दवगरान जोशियाना राम प्रकाश याज्ञिक, विशाल सैनी, पवन चतुर्वेदी पुरानी हाट, बेनी बाई मार्केट, कोतवाली मार्ग पर श्रीराधाकृष्ण मंदिर के पास, मोहल्ला चौधरयाना, हरीपुरा, जोशियाना नारोभास्कर, जोशियाना, गणेशजी समेत 13 स्थानों पर मूर्ति स्थापना की गई। इसके अलावा सिकरीराजा, हथेरी, मांडरी, खर्रा, धनौराकलां, उरगांव आदि गांव में भी गणेश पांडाल सजाए गए हैं।
