(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेला में 162 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
मरीजों को एक ही स्थान पर जांच और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें इसके लिए आयुष्मान भवः के अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। रविवार को आयुष्मान भवः के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेला में खांसी, जुकाम, बुखार, शुगर, ब्लड प्रेशर, पेट दर्द आदि के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 162 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिन्हें उपचार के बाद दवा वितरित की गई। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राजावत, विश्वजीत सिंह चौहान, रामू गुप्ता, रूपेश साहू, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. पीएन शर्मा आदि मौजूद रहे।
