
Lucknow news today।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि पंडित जी का संपूर्ण जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित रहा है । वे प्रकाश पुंज बनकर हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
मथुरा जनपद के छोटे से गांव में हुआ था जन्म
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म उनकी वास्तविक जन्मभूमि है वह उत्तर प्रदेश ही है। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक छोटे से गांव में उनकी जन्म भूमि बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग संस्थानों में अर्जित की बचपन से ही अपने धुन के पक्के और कुशाग्र बुद्धि के होने के नाते उनको प्रगति मिलती गई और उनकी पढ़ाई आगे बढ़ती रही । भारत और भारतीयता के प्रति उनका दृष्टिकोण बहुत स्पष्ट था उन्होंने संस्कृति को राष्ट्र की आत्मा की पर्याय के रूप में उसका संवाहक माना और उनका स्पष्ट कहना था कि भारतीय दृष्टिकोण जिसमें मानवता ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकता है लेकिन समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के संबंध में उनकी धारणाएं भी स्पष्ट थी। सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने स्पष्ट कहा था कि आर्थिक उन्नति और प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति से नहीं बल्कि इसका पैमाना सबसे नीचे बैठे हुए हैं व्यक्ति से की जाना चाहिए हमने प्रगति की है इसका महत्व आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति से नहीं हो सकता बल्कि सबसे निचले पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति से हमें इसकी समीक्षा करनी चाहिए और यही अंत्योदय की उनकी योजना स्वतंत्र भारत में गरीब कल्याण को आगे बढ़ने का एक माध्यम है।
