(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन इन्फो विजन के माध्यम से उरई में आयोजित की गई थी। जनपद स्तरीय परीक्षा में एमएल कांवेंट स्कूल के 25 छात्रो ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इन्फो विजन द्वारा जनपद मुख्यालय पर जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा आयोजित की गई थी। उरई में आयोजित परीक्षा में एमएल कान्वेंट के 25 बच्चों ने सफलता प्राप्त की। जिसमें कक्षा सात के पांच बच्चे, कक्षा आठ के छह बच्चे, कक्षा नौ के आठ बच्चे, एवं कक्षा 10 के पांच बच्चे सफल घोषित किए गए। छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय पांडेय, प्रबंधक गौरव गुप्ता एवं शिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
