Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बुढ़वमंगल को लेकर शुरू हुई तैयारियां,, हनुमानजी के मंदिरों में शुरू हुआ साज सज्जा का काम

Preparations started for Budhavmangal, decoration work started in Hanumanji temples

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बुढ़वा मंगल महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर के प्रमुख हनुमानजी के मंदिरों में रंगाई-पुताई व साज सज्जा का काम शुरू हुआ।
भाद्रपद मास के आखिरी मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। 26 सितंबर को बुढ़वा मंगल को लेकर लोगों में विशेष आस्था है। इसीलिए हनुमान भक्त इसे त्योहार के रूप मनाते हैं। नगर के प्रमुख हनुमानजी मंदिर बिरिया खेड़ा हनुमानजी मंदिर में बुढ़वा मंगल के मौके पर 19वां वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर के महंत ननकू महाराज ने बताया कि इस मौके पर सवामनी हवन, श्रीराम चरित मानस का अंखड पाठ, भजन संध्या के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उरई मार्ग स्थिति हनुमानजी मंदिर श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल को लेकर विशेष तैयारियां चल रही है। यहां पर हनुमानजी की प्रतिमा को सजाया गया है। इसके साथ ही मंदिर की रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। मंदिर के पुजारी कमलेशजी ने बताया कि बुढ़वा मंगल के मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा और हनुमानजी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। बुढ़वा मंगल के मौके पर दोनों मंदिर में मेला का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्त सम्मलित होंगे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer