Lucknow news today। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम को जिलों में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दस सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्कल व सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सर्कल का नाम भी सामने आ गया है ।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्कल
टॉप 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्कल। बदायूं का दातागंज,फिरोजाबाद का सिरसागंज, अलीगढ़ का छर्रा,अयोध्या नगर, डेरापुर कानपुर देहात,सीसामऊ कानपुर शहर, नौगढ़ सिद्धार्थनगर,सदर फिरोजाबाद, कानपुर शहर का अनवरगंज भी टॉप 10 में शामिल।
सबसे खराब फिसड्डी क्षेत्राधिकारियों के सर्कल की सूची
जिन सर्कल में खराब प्रदर्शन रहा उनकी सूची में कोतवाली कानपुर शहर, बरहज देवरिया,मिल्कीपुर अयोध्या, सैदपुर गाजीपुर,राजापुर चित्रकूट, खेकड़ा बागपत, कैसरबाग लखनऊ, फतेहाबाद आगरा,सलेमपुर देवरिया का प्रदर्शन सबसे खराब।

