Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीएम योगी ने की सूबे की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक,,, प्रदेश की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने व खराब प्रदर्शन वाली सर्कल की लिस्ट हुई जारी

CM Yogi held a review meeting of the state's law and order, list of best performing and worst performing circles of the state was released.

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम को जिलों में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दस सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्कल व सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सर्कल का नाम भी सामने आ गया है ।

अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्कल

टॉप 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्कल। बदायूं का दातागंज,फिरोजाबाद का सिरसागंज, अलीगढ़ का छर्रा,अयोध्या नगर, डेरापुर कानपुर देहात,सीसामऊ कानपुर शहर, नौगढ़ सिद्धार्थनगर,सदर फिरोजाबाद, कानपुर शहर का अनवरगंज भी टॉप 10 में शामिल।

सबसे खराब फिसड्डी क्षेत्राधिकारियों के सर्कल की सूची

जिन सर्कल में खराब प्रदर्शन रहा उनकी सूची में कोतवाली कानपुर शहर, बरहज देवरिया,मिल्कीपुर अयोध्या, सैदपुर गाजीपुर,राजापुर चित्रकूट, खेकड़ा बागपत, कैसरबाग लखनऊ, फतेहाबाद आगरा,सलेमपुर देवरिया का प्रदर्शन सबसे खराब।

मीडिया में वायरल लिस्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer