
Varansi news today । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को वाराणसी में हुई तेज बारिश की वजह से एक थाने की छत गिर गई जिसके चलते पांच लोग घायल हो गए । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों में शिकायत के लिए आए एक फरियादी के अलावा चार अन्य लोग हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर का कहना है कि जहां थाने की छत गिरी वहां महिला हेल्प डेस्क बनी थी कोई गंभीर घायल नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में मंगलवार को काफी तेज बारिश हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वारिस के चलते चितई पुर थाने की छत गिर गई। जिसके चलते वहां मौजूद पांच लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस संबंध मे इंस्पेक्टर का कहना है कि जहां छत गिरी वहां महिला हेल्प डेस्क बनी है इसमें कोई घायल गंभीर नहीं हुआ है।
