
Lucknow news today ।भाजपा नेता दिलप्रीत सिंह डीपी ने मंगलवार को लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल को ज्ञापन सौंपा। महापौर को दिए ज्ञापन में मांसाहार होटलों/रेस्टोरेंट के बाहर हलाल/झटका की सूचना लगवाना आवश्यक करने की माँग की।
भाजपा नेता दिलप्रीत सिंह डीपी के साथ सिख समाज के लोगों ने लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल से मिलकर लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के मांसाहारी होटलों/रेस्टोरेंटों में मांस परोसने वाले होटलों/रेस्टोरेंट के बाहर हलाल या झटका मांस परोसे जाने की जानकारी दिये जाने की अनिवार्यता करने हेतु आदेश जारी करने हेतु नियम बनाने की अपील की। इस सम्बंध में दिलप्रीत सिंह डीपी ने कहा हिंदू और सिख धर्म मांसाहार की इजाजत नहीं देता और हम शाकाहार के बढ़ावा के पक्ष में हैं, हम मांसाहार को क़तई बढ़ावा नहीं देते लेकिन जो लोग मांसाहार खाते हैं उन्हें इस बात की अवश्यजानकारी होनी चाहिये कि वे हलाल या झटका मांस खा रहे हैं। बिना जानकारी के परोसा जा रहा मांस कहीं न कहीं उनकी सुचिता का हनन है। अतः हम चाहते हैं यह आवश्यक हो कि देश के सभी मांसाहार होटलों/रेस्टोरेंटों के बाहर हलाल /झटका साफ़-साफ़ अंकित हो कि यहाँ क्या परोसा जाता है, जिसके लिये लखनऊ पूरे देश के लिए नजीर बनें। इस अवसर पर उनके साथ में सरदार रणवीर कलसी , सरदार निरवैर सिंह और सरदार मनदीप मल्होत्रा मौजूद रहे ।
