Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

औरैया में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,,,,

Legal literacy camp was organized in Auraiya on the topic of prevention of cervical cancer.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जारी माह सितंबर 2023 के एक्शन प्लान के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 26 सितंबर को तहसील अजीतमल के ग्राम सौनासी में लिंग असमानता, थर्ड जेंडर, स्थाई लोक व राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ, पीसीपीएनडीटी एक्ट तथा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जागरूकता शिविर में उपस्थित जनों को शिवेंद्र सिंह द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के विषय पर विधिक जानकारी दी गई। जिसमें लोगों को कन्या भ्रूण हत्या व गिरते लिंग अनुपात तथा प्रसवपूर्व लिंग चयन के बारे में जागरूक किया गया। पीएलबी गोविंद द्वारा स्थाई लोक अदालत के लोगों से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि रेलवे टिकट, बिजली बिल, नगर पालिका के बिलों के संबंध में होने वाले विवादों के लिए स्थाई लोक अदालत में प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण किया जा सकता है। डॉक्टर प्रेमा यादव ने सर्वाइकल कैंसर के विषय पर महिलाओं को जागरूक किया एवं पीएलवी अनिल कुमार गुप्ता ने लिंग असमानता व थर्ड जेंडर के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया। उक्त जागरूकता शिविर में पीएलबी गोविंद, अमित, मिथुन, सोनी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी मंजू के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer