(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news today । अजीतमल विकासखंड के विरूहनी में दंगल के आयोजन का ग्रामीणों ने आनंद लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, भाजपा नेता कुलदीप दुबे ,शुभम पाल के साथ फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया।

इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों का मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अभी तक इस तरह की परंपराएं जीवंत है। कुछ पुराने लोग हैं, जो अभी तक इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेम बनाए हुए हैं। आयोजन समिति को उन्होंने धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
