(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में एसडीएम ने ओवरलोड ईंटों से लदे ट्रैक्टर को पकड़ा है। जिसे पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया गया है।
एसडीएम सुरेश कुमार ने मंगलवार को ओवरलोड ट्रैक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान औरैया की ओर से एक ट्रैक्टर ठिलिया में काफी ऊपर तक ओवरलोड ईंटों को भरकर जालौन की ओर आ रहा था। ओवरलोड आ रहे ट्रैक्टर को रूकवाकर जब उन्होंने ट्रैक्टर चालक से प्रपत्र मांगे तो वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद एसडीए ने ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया है। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि ओवरलोडिंग किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी। वाहनों को उनकी क्षमता के अनुसार ही भरकर सड़क पर निकालें। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही होना तय है।
