Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में बुढ़वा मंगल के अवसर पर हुआ भंडारे का आयोजन,,, भक्तों ने मंदिर पहुंच लिया बजरंगबली का आशीर्वाद

Bhandara was organized in Jalaun on the occasion of Budhwa Mangal, devotees reached the temple and received blessings of Bajrangbali.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । भाद्रपद मास के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल के मौके पर आज नगर में स्थित भगवान श्री राम भक्त हनुमानजी के मंदिर में भक्तों की सुबह से तांता लगा रहा है तथा प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए व आशीर्वाद लिया सुख समृद्धि की प्रार्थना की।
नगर में स्थापित भगवान श्रीराम के अन्नय भक्त श्रीहनुमानजी के मंदिर बिरिया खेड़ा मंदिर, श्रीवीर बालाजी मंदिर, पतंगेश्वर मंदिर, इक्कीस फुट के हनुमानजी, बालाजी हनुमंत साधना धाम, संकट मोचन मंदिर, कोतवाली के सामने काली माता मंदिर के पीछे हनुमान मंदिर, दक्षिण मुखी लोहा पीटा के पास, कुटिया वाले मंदिर, बस स्टैंड के पीछे स्थिति हनुमानजी मंदिर, अकोढ़ी में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, कामाक्षा देवी मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर में आज बुढ़वा मंदिर में आज विशेष रूप से भगवान का श्रृंगार किया गया और पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था।

यह क्रम पूरे दिन चलता रहा। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर सिंदूर (चोला) चढ़ा कर तथा चना गुड़, पुआ, लड्डू तथा मिष्ठान व फल चढ़ाकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। घी और चमेली के तेल के साथ धूप बत्ती व अगरबत्ती से आरती उतारी। नगर में जगह जगह बुढ़वा मंगल के मौके पर श्रीराम चरित मानस का अखण्ड पाठ आयोजन चल रहा था। श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पर मां नवदुर्गा नगर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा राजू छोले वाले के सानिध्य में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कन्यापूजन कर की। पुराना अस्पताल मैदान में भी भंडारे का आयोजन किया गया। बिरिया खेड़ा हनुमानजी मंदिर पर भजन संध्या, सवामनी हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer