(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर क्षेत्र में देवनगर चौराहे पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य होने के राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ दूरी तक वनवे कर दिया गया है। मार्ग वनवे होने के बुढ़वा मंगल को हनुमानजी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों को परेशानी हुई और यातायात प्रभावित हुआ।
नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे पर नगर पालिका परिषद द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सामने निर्माण कार्य होने के कारण पैट्रोल पंप की ओर के मार्ग को वनवे कर दिया गया है। उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पैट्रोल पम्प के हनुमान जी के मंदिर में बुढ़वा मंगल के दिन भक्तों की कतार लगती है। बुढ़वा मंगल के दिन ही मंदिर के कट से मार्ग को वनवे कर दिया गया है। पैट्रोल पंप के कट पर लोग मंदिर के दर्शन के लिए मुड़ रहे थे। वहीं उरई की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्जन किया जा रहा था। मंदिर के सामने डायवर्जन होने के कारण भक्तों को परेशानी हुई। इसके साथ ही लोगों को दुर्घटना का डर सताता रहा है। मंदिर के बाहर पुलिस की ड्यूटी होने के कारण लोगों को राहत रही।
