(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन कोतवाली पुलिस द्वारा मदक पदार्थों की बिक्री के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे। पुलिस ने अलग-अलग स्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 1500 गांजा व 175 चरस की बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। कोतवाल विमलेश कुमार को सूचना मिली धंतौली मार्ग पर एक्सप्रेस वे के पास एवं सहाव मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई ओंकार सिंह व एसआई अनिल कुमार राणा को मौके पर भेजा। पुलिस ने धंतौली मार्ग पर मुन्ना नट निवासी धंतौली एवं सहाव मोड़ के पास से जयनरायण केवट निवासी मल्हानपुरवा थाना रामपुरा को पकड़ लिया। जिनमें मुन्ना नट के पास से पुलिस ने 175 ग्राम चरस एवं जयनरायण के पास से 1500 ग्राम गांजा बरामद किया। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए मुन्ना नट के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, अवैध शस्त्र रखने मादक पदार्थों की बिक्री समेत 9 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
