(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । कुठौंद ब्लॉक के ग्राम कुरौली में लगभग एक सप्तहा पूर्व 19 गायों की मौत के मामले में ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
कुठौंद ब्लॉक के ग्राम कुरौली निवासी पूर्व प्रधान अशर्फीलाल, भगवानदीन, अंशुल, अमर सिंह, ओंमकार सिंह, किशुन प्रसाद बृजेश कुमार आदि ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि बीती 20 सितंबर को ग्राम पंचायत कुरौली की गौशाला में लगभग 19 गायों की मौत हो गई थी। जिसमें प्रधान ने आनन फानन में 17 गायों को जेसीबी मशीन से दफन करा दिया था। इसके अलावा दिखावे के लिए दो गायों का पोस्टमार्टम कराया गया। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रधान ने पुलिस बुलाकर ग्रामीणों को घटनास्थल से भगा दिया। इसकी शिकायत जिला स्तरीय अधिकारियों से भी की गई। ग्रामीणों द्वारा धरना भी दिया गया। लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि गढ्ढों की खुदाई कर दफनायी गई सभी मृत गायों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।
