भारत और कनाडा के बीच चल रहे वैचारिक मतभेद को लेकर आज अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने एक बड़ा बयान दिया है । भारतीय न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि वह उन आरोपों को लेकर चिंतित हैं जो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लगाए हैं। ani न्यूज़ एजेंसी के अनुसार उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कनाडा के साथ निकट संपर्क में हैं।’ साथ ही, उन्होंने भारत सरकार के साथ बातचीत की है और उनसे जांच में कनाडा के साथ काम करने का आग्रह किया है। मुझे कल विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक का अवसर मिला जिस दौरान मैंने फिर से यह दोहराया कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि कनाडा और भारत इस मामले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
