Bangladesh : Actor shanto khan murder । एक बड़ी खबर बांग्लादेश से मीडिया के प्रकाश में आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के दौरान वहां के एक्टर शांतो खान और उनके पिता सलीम की भीड़ ने पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। एक्टर और फिल्म निर्माता की हत्या के बाद बांग्लादेश में फिल्मी जगत के लोग काफी शोक में डूबे हैं।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में भीड़ ने सोमवार को वहां के नामी एक्टर शांतो खान और उनके पिता सलीम की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को एक्टर शांतो खान और उनके पिता अपने घर से जाते समय फरक्का बाद बाजार में चल रहे उपद्रव में शामिल हो गए थे इसके बाद ही उनका सामना भीड़ से हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांतो खान पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलीम खान ने मुजीबुर्रहमान पर बनी फिल्म में प्रोड्यूसर थे और शान्तो खान ने इस फ़िल्म में मुजीबुर्रहमान का रोल अदा किया था।
अवामी लीग के 20 नेताओं की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में चल रही हिंसा में प्रदर्शनकारी शेख हसीना के पार्टी के नेताओ को निशाना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले24 घण्टे में बांग्लादेश में 20 अवामी लीग के नेताओं के शव बरामद हुए हैं।