भारत पाक युद्ध में हिस्सा लेने वाले जांबाज सैनिक का हुआ निधन,,,पूर्व सैनिकों ने दी श्रदांजलि

Brave soldier who took part in Indo-Pak war passes away, ex-soldiers pay tribute

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । भारत पाक युद्ध में हिस्सा लेने वाले पूर्व जांबाज सैनिक का निधन हुआ। पूर्व सैनिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सैनिक सूबेदार राम आसरे पाल ग्राम न्यामतपुर के पूज्य पिता नायक रामाधीन पाल का लम्बी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने 1971 के भारत पाक युद्ध में जांवाजी के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण ऑपरेशनों में जांवाजी के साथ अग्रिणी भूमिका निभाई थी। उनके निधन पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की स्थानीय टीम ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ सलामी देकर उन्हें सम्मान सहित श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अध्यक्ष आशाराम दोहरे, महासचिव कैप्टन गंगाराम पाल, सूबेदार एचएस भदौरिया, कैप्टन मास्टर सिंह, कैप्टन महेंद्र सिंह, सूबेदार रूपराम पाल, सूबेदार कमलेश कुमार बाथम, सूबेदार, रामासरे पाल, हवलदार दशरथ पाल, हवलदार भूपेन्द्र सिंह चौहान, हवलदार मानसिंह यादव, हवलदार श्याम लाल कुशवाहा, कैप्टन रामकेश यादव, सूबेदार उमाशंकर यादव, सूबेदार अजयवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment