Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में मोक्ष धाम बनने की कवायद शुरू,,यह है मामला

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के इस गांव के व्यक्तियों के शव को मोक्षधाम में दाह करने के लिए गांव में मोक्षधाम बनाए जाने की मांग ग्रामीणों ने आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। जिस पर एसडीएम ने मरघट की भूमि की पैमाइश करा दी है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा था कि जिन ग्रामीणों का निधन हो चुका है। उनका सम्मान सहित अंतिम संस्कार करने के लिए मोक्षधाम की आवश्यकता है। जनहित को देखते हुए गांव में मोक्षधाम का निर्माण कराया जाए। इस शिकायत की जांच तहसीलदार द्वारा की गई। जिसमें तहसीलदार ने शिकायतकर्ता को लिखित रूप से अवगत कराया कि अभिलेखों का परीक्षण कराने पर जानकारी मिली कि गाटा संख्या 175 राजस्व अभिलेखों में मरघट की भूमि के तौर पर दर्ज है। इस भूमिू का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरघट की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं मिला है। पूरी भूमि खाली पड़ी है। यदि किसी व्यक्ति का निधन होता है तो इसी भूमि पर अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं संपन्न् की जा सकती हैं। वहीं, मरघट में निर्माण कार्य के लिए गांव के प्रधान को निर्देश दिए गए थे। जिसमें प्रधान ने बताया है कि मरघट में निर्माण कार्य के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद मरघट पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Leave a Comment