रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर के प्राचीन चौपाला कुंआ के चबूतरे पर ट्रांसफार्मर रखे हैं। ट्रांसफार्मर के पास बिजली के तार लंबे समय से खुले पड़े हैं। चबूतरे पर खुले तार व सेफ्टी जाली विहीन ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। मोहल्ले के लोगों ने समस्या का समाधान कराने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
सरकार बिजली से होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए खुले तार हटाने के साथ ट्रांसफार्मर के आसपास सेफ्टी जाली लगाई जा रही है। इसके अलावा बिजली तारों के नीचे जाल भी लगाया जा रहा है। बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के नोडल अधिकारी मनीष द्विवेदी कुछ माह पूर्व तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर आए थे। भ्रमण के दौरान उन्होंने मीटर रीडर के साथ नगर में भ्रमण कर बिजली चोरी को लेकर चेकिंग की थी। साथ ही व्यस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए थे। नगर के प्राचीन चौपाला कुंआ के चबूतरे पर बिजली विभाग के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। ट्रांसफार्मरों के आसपास आए दिन स्पार्किंग होती है। जिससे लोगों में डर बना रहता है। इसके बाद भी बिजली विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। ट्रांसफार्मर के पास तार खुले पड़े हैं। आसपास बच्चे खेलते रहते हैं व जानवर घूमते रहते हैं। खुले तारों से दुर्घटना घट सकती है। मोहल्ले के नरेंद्र कुशवाहा, स्वदेशचंद्र विश्वकर्मा, सुधांशु याज्ञिक, उपेंद्र याज्ञिक, शंकर रजक, महेश ओझा आदि ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर के खुले पड़े तारों के आगे जाली लगायी जाए। जिससे किसी तरह की होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सके।