मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में रविवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने थाना और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया है। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के मुख्य बाजार मंडी चौक में स्थित एक कचौड़ी की दुकान में रविवार की देर रात आग लग गई। आग की लपटों को बाहर निकलता देख वहाँ हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी
कचौड़ी की दुकान में आग लगने के सम्बंध में मुरादाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक कचौड़ी की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी इसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई ।
उन्होंने बताया कि दुकान का शटर बंद था बाहर से ही आग बुझाने की कोशिश की गई अंदर एक सिलेंडर फट गया जिसके कारण आग दूसरी दुकानों में भी फैल गई थी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।