
Hapur news । उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में पुलिस ने एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 1 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए लोगों में एक युवती नेपाल व एक बिहार की भी बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जसरूप नगर में स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है । इस सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने अपना जाल फैला कर उस घर में दबिश दी और 12 महिलाओं व तीन पुरुषों को धर दबोचा।
एसपी ने दी विस्तार से जानकारी
हापुड़ में हुए सेक्स रैकेट के पर्दाफाश के संबंध में एससी हापुर अभिषेक वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह सेक्स रैकेट जसरूपनगर में चल रहा था इसमें 12 महिलाएं व तीन पुरुष पकड़े गए हैं और साथ में मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं । उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि यह अगल-बगल के जनपदों के अलावा नेपाल की महिलाओं को अपने यहां रखकर उनसे यह घृणित कार्य कराते थे इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

