Hamirpur news । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में पुलिस ने उस शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसने बीते कल दबिश देने गई पुलिस टीम को गोली चलाते हुए चौकी प्रभारी को घायल कर दिया था। पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी पर गोली चलाने वाले शातिर बदमाश को आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है उसके दोनों पैरों में गोली लगी है।
यह था मामला
हमीरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक दबंग असलाह लहरा रहा है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए हमीरपुर पुलिस ने असलाह लहराने वाले की शिनाख्त की तो उसकी पहचान शम्भू कुशवाहा के रूप में हुई थी । इसके बाद कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह बदमाश शम्भू को पकड़ने के लिए टीम के साथ गए थे तभी झाड़ियों में छिपे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी थी जिसमें चौकी प्रभारी बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस टीम ने घायल चौकी प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया था।
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया बदमाश शम्भू
चौकी प्रभारी पर गोली चलाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी हमीरपुर ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुरारा के पतारा में शंभू सिंह नामक व्यक्ति ने चौकी प्रभारी पतारा पर फायर किया था जिससे चौकी प्रभारी घायल हो गए थे। पुलिस के द्वारा रात में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें मुठभेड़ के बाद आरोपी शंभू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके दोनों पैरों में गोली लगी है । उससे वह तमंचा भी बरामद कर लिया गया है जिससे उसने गोली चलाई थी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।