रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में वामपंथी मोर्चा की तहसील स्तरीय बैठक मोहल्ला हिरदेशाह में आशाराम कुशवाहा के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
मोहल्ला हिरदेशाह में आशाराम कुशवाहा के आवास पर आयोजित वामपंथी मोर्चा की बैठक की अध्यक्षताा कमलेश कुमार आचार्य ने की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कामरेड कमलेश कुमार आचार्य के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की निंदा की व इसे अलोकतांत्रिक बताया। कहा कि अमेरिका, ईरान की तरह झूठे आरोप लगाकर वेनेजुएला में अपनी कठपुतली सरकार बनाकर तेल के भंडार पर कब्जा करना चाहता है। प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज चार्ज की भी निंदा की गई। बैठक में मिर्जापुर में खेत मजदूरो, आदिवासियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सीपीआई (माले) के राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव पर फर्जी मुकदमा लगाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मजदूरों, किसानों, आदिवासियों को दबाने कुचलने का काम कर रही है। जिसे लोकतंत्र में कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बैठक में दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सविधान बचाओ, देश बचाओ सेमीनार का आयोजन और 30 जनवरी को गांधी शहादत दिवस पर गांधी चबूतरे पर आम सभा करने का भी फैसला लिया गया। इस मौके पर वाममोर्चा के संयोजक रामऔतार दोहरे, सीपीआई जिला मंत्री रामकिशोर गुप्ता, कमलाकांत वर्मा, कांशीराम, फूलसिंह, रामबाबू, खलील, शिवबालक, रमेश शर्मा आदि रहे।






