मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों में पहले चरण का चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था जिसमें प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है। देखिये पूरी खबर हमारी चैनल पर
इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर में नगर पंचायत शाहपुर में निवर्तमान चैयरमैन भाजपा प्रत्याशी प्रमेश सैनी के चुनाव का रुख अपने पक्ष में करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और बुढ़ाना से पूर्व विधायक उमेश मलिक
ने संयुक रूप से पूरे नगर और बाजारों में पैदल चलकर लोगो से भारी समर्थन के मतदान के लिए अपील की।
बता दें आपको उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण का दौर का आज अंतिम दिन था। आज चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पंचायत शाहपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रमेश सैनी के समर्थन में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और बुढ़ाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित सैकड़ों लोगों ने नगर भर में पैदल मार्च कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी समर्थन जुटाया।