नोएडा में बीए के छात्र ने कर दी एक बहुत बड़ी वारदात,, सुनकर सभी हैं हैरान

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने साथी छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से वहाँ हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि छात्र एवं छात्रा पहले से परिचित थे और इस घटना की जांच की जा रही है।


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के दादरी में स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में अमरोहा के थाना मंडी धनोरा का रहने वाला अनुज सिंह बीए थर्ड ईयर का छात्र था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज दोपहर अनुज ने डाइनिंग हॉल के सामने उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा को कंट्री मेड पिस्टल से गोली मार दी। जिससे छात्रा वहीं गिर गई। अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया और अनुज मौके से भाग कर अपने हॉस्टल के कमरे में चला गया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हॉस्टल के कमरे में अनुज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

डीसीपी ने दी विस्तार से जानकारी

पूरी खबर चैनल पर

नोएडा के विश्वविद्यालय में हुई इस घटना के संबंध में डीसीपी साद मियां ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज शिव नादर यूनिवर्सिटी में सूचना प्राप्त हुई थी की एक छात्रा को एक छात्र द्वारा गोली मार दी गई। छात्रा को यथार्थ हॉस्पिटल में मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में यह निकल कर आया कि छात्र व छात्रा पहले से परिचित थे । इस पूरे मामले की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment