पुलिस की गिरफ्त में पहुँचा सीएम योगी को धमकी देने वाला,, पूंछतांछ में ये बताई धमकी देने की बजह

Kanpur news । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद की पुलिस ने आज उस सनकी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल करके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी थी । सीएम योगी को धमकी की सूचना पाकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मोबाइल चोरी किया था एक युवक को फसाने के लिए यह पूरी भूमिका बनाई थी । फिलहाल पुलिस ने उस सनकी को धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार इमरजेंसी नंबर 112 पर एक सनकी ने फोन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कानपुर पुलिस ने आज सीएम योगी को मारने की धमकी देने वाले को धर दबोचा है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिससे उसने धमकी दी थी।

एसीपी ने दी विस्तार से जानकारी

पकड़े गए आरोपी के सम्बंध में acp ने ये दी जानकारी

कानपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सनकी के संबंध में एसीपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 112 पर कॉल करते हुए मुख्यमंत्री को धमकी दी गई थी । इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपीसी सिंह ने बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति बेगम पुरवा बाबू पुरवा का रहने वाला आमीन और छोटू है । इसके कब्जे से मोबाइल व सिम भी बरामद हुआ है । एसीपी श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त छोटू ने बताया कि यह मोबाइल उसने 10 दिन पहले सज्जाद हुसैन नाम के व्यक्ति के घर से चोरी किया था और उसमें यह सिम डालकर मुख्यमंत्री को धमकी दी गई थी जिससे सज्जाद पकड़ा जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने उस सनकी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Leave a Comment