रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उदोतपुरा खकसीस के लिए गई 33 केवी लाइन के 11 खंभों के तार काटकर चोरी कर लिए थे। खकसीस अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोंच मार्ग पर उदोतपुरा बिजलीघर स्थित है। यहां से खकसीस बिजलीघर के लिए 33 केवी की लाइन निकली हुई है। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने ग्राम तामां व सुढ़ार के बीच में लगभग एक किमी दूरी की 33 केवी की लाइन के तार काट लिए। यह तार रामकुमार पचौरी तामां, रामू सुढ़ार व एक अन्य खेत के बीच 11 खंभे से काटकर उतारे गए। तार काटने में बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली के तार चोरी होने से करीब 27 गांवों की बिजली प्रभावित हुई है। तार चोरी होने से बिजली विभाग द्वारा लगभग साढ़े चार लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है। 33 केवी के बिजली तार चोरी होने समेत, 11 पोल व इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने तहरीर खकसीस बिजलीघर में तैनात जेई रमाकांत ने कोतवाली में दी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि जांच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों की पकड़ा जाएगा।