बुंदेली सेना का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुआ विस्तार,,,नोएडा में हुए इस कार्यक्रम में पहुंचे बड़ी संख्या में लोग

बुंदेली सेना का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुआ विस्तार,,,नोएडा में हुए इस कार्यक्रम में पहुंचे बड़ी संख्या में लोग

बुन्देलखण्ड युवा संवाद से सैंकड़ों की संख्या में जुड़े प्रवासी बुन्देलखण्डी

(ब्यूरो न्यूज़ )

Noida news today । बुंदेली सेना का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विस्तार हेतु बुंदेली सेना के द्वारा आयोजित (बुंदेलखंड युवा संवाद )का प्रथम आयोजन (पर्थला चौक के पास) ग्रीन वैली होटल (सेक्टर 122 ) मे नोएडा मे संपन्न हुआ जिसमे मुख्य रूप से डॉ आश्रय सिंह उर्फ गप्पू ने आये हुये लोगों से संवाद करते हुए कहा कि नोएडा, दिल्ली,गुड़गांव,गाजियाबाद व एन सी आर क्षेत्र में लाखों बुंदेलखंडी प्रवासी रहते है जो रोजगार के लिए आए हुए है और यहां हम सभी को द्वितीय श्रेणी नागरिक मानते है । हम किसी समिति के सदस्य नही है, हमें कम्युनिटी सेंटर की मेंबरशिप नही मिलती है, हम किराए के मकानों में रहते है , हम दयानीय स्तिथि में जीवन जी रहे है । हमने अपनी मातृभूमि बेहतर बुनियादी सुविधाओं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिऐ छोड़ी थी पर यहां हर कोई हमारा शोषण करना चाहता है ।

इस संगठन का उद्देश्य है कि बुंदेलखंडी लोगों के हक की आवाज , और हम इसी दिशा में काम करेंगे। इस मौके पर संवाद के दौरान बात रखी गई कि बुंदेलखंड के समस्त जनपदों में से एक भी जनपद ऐसा नहीं है जहां आई आई टी, एन आई टी, एम्स, कैंसर हॉस्पिटल हो । जब लोग बीमार होते है तो उन्हें दिखाने के लिए दिल्ली या लखनऊ जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता है । बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए बाहर जाना पड़ता है । किसानों को पानी नहीं मिलता है , अन्ना पशु फसल बर्बाद करते है। बुन्देलखण्ड में 68% पलायन है और लाखों की संख्या में रहने वाले बुंदेलखंडी लोगों को बुंदेली सेना से जोड़ा जाएगा । इस मौके पर राजकुमार सेंगर जी,राकेश चौहान जिला पंचायत सदस्य, अरुण सेंगर नूरपुर,ताशु ठाकुर , इंजी,हर्षप्रताप सिंह मुसमरिया, पुष्पेंद्र सिंह विनय चौहान महेवा ,सुमित भिटारी ,राहुल चंदेल वैना,संदीप ( सोनू )महेवा, गोविन्द चंदेल जी, सतेंद्र सोलंकी,भूपेंद्र भाटी जी, अर्जुन यादव, आशुतोष बुंदेला,संदीप सोनी, अवनेंद्र सेंगर,राहुल खूजा, देवेंद्र सेंगर नूरपुर, सर्वेश कूकोहनु,धर्मेंद्र सेंगर जी, गंगा राम श्यामु जी राम मोहन जी अजीत चतुर्वेदी महोबा,मनोज वर्मा कुलपहर गौतम जी सोनू सिंह कानपुर देहात,जीतू सिंह,श्याम नूरपुर, कृष्ण प्रताप सिंह,अंकित चौहान,ऋषि रोहन छोटे सिंह शिवम जी,श्याम करन जी दीपू हतनोरा ,हरि शरण जी सुनील नदाई व आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment