मऊ दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,,ओ पी राजभर को लेकर मीडिया से कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज यूपी के मऊ जनपद के दौरे पर रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने जिले के जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ में बैठक की और बैठक में स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने जिला कार्यालय पर बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।

मीडिया से की बात

मऊ जनपद के दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक संगठनात्मक प्रवास है और हम लोग पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलना ग्रुप में बातचीत करना और पार्टी के जो कार्यक्रम अभियान चल रहे हैं उनकी समीक्षा करना है। श्री चौधरी ने कहा कि आगामी जो कार्यक्रम है वह कैसे प्रभावी हो इस पर रणनीति बनाई गई और इसकी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए ।

ओपी राजभर को लेकर कही ये बात

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी से जब यह पूछा गया कि क्या ओमप्रकाश राजभर जी आपके साथ हैं ? तो उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ नहीं है भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल के नाते हमारी संस्था एक ऑनलाइन संस्था है हमने किसी के दरवाजे बंद नहीं किए । उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जी पहले हमारे साथ रहे हैं और गठबंधन हो या क्या हो यह केंद्र के ऊपर निर्भर करेगा जो हमारी विचारधारा से सहमत है और जो हमारे साथ चलना चाहता है हमारा संकल्प है सबको साथ लेकर चलेंगे।

Leave a Comment