जालौन। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपने प्रभार वाले जिले जालौन के दौरे पर रहे।

इस अवसर पर मंत्री श्री प्रजापति ने डीएम और एसपी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जिला कारागार का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर मंत्री श्री प्रजापति ने कारागार में निरुद्ध बंदियों को महाशिवरात्रि के अवसर पर फल वितरित किए और उन्हें संबोधित भी किया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति जालौन जनपद के प्रभारी मंत्री भी हैं । आज मंत्री श्री प्रजापति अपने प्रभार वाले जिला जालौन के दौरे पर रहे।

इस अवसर पर जिले के कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री प्रजापति का भव्य स्वागत किया। इसके बाद मंत्री श्री प्रजापति ने जिले की डीएम और एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्री श्री प्रजापति ने जिला कारागार उरई में पहुंचकर जेल में निरुद्ध बंदियों को महाशिवरात्रि के अवसर पर फल वितरित किए और उनसे संवाद भी स्थापित किया।