उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में बीती देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक सिपाही को गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की अन्य टीमों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में एसपी लखीमपुर खीरी ने कहा के बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई है जल्द ही बदमाश पुलिस सलाखों के पीछे होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मैगलगंज थाने मैं तैनात सिपाही अनिल अपने साथी के साथ देर रात गश्त कर रहे थे । पुलिस के अनुसार तभी दोनों सिपाहियों ने लिधियायी मोड़ के पास 3 चोरों को दुकान से चोरी करने का प्रयास करते हुए देखा । इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें ललकारा। बताया जा रहा है कि इस के बाद सिपाही अनिल ने एक चोर को धर दबोचा जबकि दूसरा सिपाही दूसरे के पीछे लग गया। पुलिस के अनुसार इसी दौरान अन्य बदमाश आ गए और उन्होंने सिपाही अनिल को गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया । पुलिस का कहना है कि सिपाही अनिल को कंधे पर गोली लगी है और उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
