लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को सोनभद्र जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए हैं।जारी किए अपने आदेश में डिप्टी सीएम श्री पाठक ने स्पष्ट रूप से कहा कि पदीय दायित्वों को जिम्मेदारी से न निभाने एवं कार्यों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते 10 दिन पूर्व प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सोनभद्र के दौरे पर गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिले में दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था इस दौरान उन्हें वहां के अस्पताल में काफी खामियां मिली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी के चलते आज देर शाम सोनभद्र जिले के सीएमओ रमेश ठाकुर को निलंबित किया गया है।
डिप्टी सीएम ने यह जारी किया निर्देश
सोनभद्र के सीएमओ को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड करने का आदेश जारी करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र द्वारा पीसीएनडीटी एक्ट के नियमों की अनदेखी करने शासकीय प्रावधानों की अवहेलना करने एवं अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने का मामला संज्ञान में आने पर मेरे द्वारा प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को सीएमओ सोनभद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश दे दिए गए हैं। श्री पाठक ने स्पष्ट कहा कि पदीय दायित्वों को जिम्मेदारी से ना निभाने एवं कार्यों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।